आगरा। 15 अप्रैल को आगरा के एक चर्च पर हमला हुआ था। हमला करने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय पीस पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया। पीस पार्टी का कहना है कि पुलिस बिना किसी ठोस सबूत के गरीब लोगों को धर्म के मुद्दे को आधार बनाकर गिरफ्तार कर रही है।
एस.एस.पी. राजेश मोदक के अनुसार जफर, नासीर और ज़्ाफरुद्दीन के गिरफ्तार करने की ठोस वजह है। पहला इनके फोन को जब हमने ट्रैक करना शुरू किया तो पता चला कि हमले के वक्त यह लोग घटना वाली जगह पर ही थे। अगर वह दोषी नहीं होंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
चर्च हमले में संदेह के आधार पर गिरफ्तारी
पिछला लेख