जिला अलीगढ़। हिंदू गुट ‘धर्म जागरण मंच’ को राजनीतिक दबाव और विवादों के घेरे में 25 दिसंबर को होने वाले ‘घर वापसी’ के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। यह कार्यक्रम चार सौ ऐसे मुसलमानों के लिए था जो ‘धर्म जागरण मंच’ के अनुसार कई साल पहले हिंदू राजपूत थे।
कार्यक्रम के आयोजक सतप्रकाश नवमन ने बताया कि जिला प्रशासन के दबाव के चलते इस कार्यक्रम को रद्द किया गया। यह कार्यक्रम पिछले हफ्ते आगरा में हुए कार्यक्रम जैसा होने वाला था जिसमें लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता। आगरा में धर्म परिवर्तन के इस कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया था और खुद प्रधानमंत्री मोदी को मामले पर अपनी पार्टी से जुड़े इन गुटों को हिदायत देनी पड़ी थी।
जिला कुशीनगर। यहां भी ‘घर वापसी’ जैसे विवादित कार्यक्रम को रोकने के लिए राज्य पुलिस ने ‘हिंदू युवा वाहिनी’ गुट के बयासी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। गोरखपुर से चले इन लोगों का कहना था कि वे भोजन के लिए पास के गांव जा रहे थे पर पुलिस ने बताया कि उन्होंने यह कदम सावधानी बरतने के लिए उठाया था।
‘घर वापसी’ पर रोक
पिछला लेख