यूपी के बलरामपुर जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की संवेदनहीनता देख सभी हैरान हैं। डॉक्टरों की अनदेखी के कारण घंटों फर्श पर दो गर्भवती महिलाएं जमीन पर पड़ी तड़पती रहीं।
आरोप है कि उनके परिजनों से स्वास्थ्य कर्मियों ने साढ़े चार हजार रुपए की मांग की और मांग पूरी न करने पर 11:45 बजे रात में बिना किसी वजह दूसरे अस्पताल भेजने को कह दिया।
एक प्रसूता को मुंह मांगे रुपए न देने पर एडमिट ही नहीं किया गया और वह महिला अस्पताल के बाहर कई घंटे बाहर जमीन पर पड़ी तड़पती रही। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
वहीं दूसरी गर्भवती महिला भी अस्पताल के फर्श पर 6 घंटे तड़पती रही, लेकिन कोई स्वा स्थकय कर्मचारी नहीं आया। अस्पताल प्रबंधन ने घंटो बाद उसके परिजनों को डिस्चार्ज स्लिप थामा दी। ऐसे में आधी रात को गरीब परिजन प्रसूता को लेकर जाए भी तो कहां?