वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार की जमानत अर्जी कर्नाटक की जिला अदालत ने खारिज कर दी है।
कर्नाटक पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले में नवीन कुमार ने कई महत्पूर्ण जानकारियां दी हैं जिनके कारण हत्या में शामिल कई आरोपी जेल में हैं और कुछ की तलाश अभी भी जारी है।
बता दें, कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में आए वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संदिग्ध आरोपी केटी नवीन में जमानत के लिए अर्जी डाली थी। जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने नवीन कुमार की याचिका खारिज कर दी।
गौरतलब है कि 5 सितंबर 2017 को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह बंगलुरू में अपने घर के बाहर खड़ी थीं। गौरी लंकेश को इतने नजदीक से गोली मारी गई थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन लंकेश पत्रिके की संपादक थीं।