जिला गोरखपुर। 30 सितंबर को गोरखपुर के कैंट स्टेशन के पास दो एक्स्प्रैस ट्रेन भिड़ गईं। हाद्से में चैदह लोगों के मरने की खबर है और पैंतालिस लोग घायल हैं। भिड़ने वाली ट्रेनों में से एक के चालक और सहायक चालक को सस्पेंड कर दिया गया है।
मंडुआडीह-लखनऊ कृषक एक्स्प्रैस ने रात ग्यारह बजे साथ वाली पटरी पर मुड़ रही बरौनी एक्स्प्रैस को टक्कर मारी। उत्तर पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार मंडुआडीह-लखनऊ एक्स्प्रैस का सिगनल तोड़ना दुर्घटना का कारण है। मामले की जांच रेल विभाग के कमिश्नर पी.के. बाजपेई को सौप दी गई है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी रहा।
1 अक्टूबर को केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने हाद्से पर अफसोस जताया और मरने वालों के परिवार को दो लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और बाकि घायल लोगों के लिए बीस हज़ार मुआवज़े की घोषणा की।
गोरखपुर में दो ट्रेन भिड़ीं
पिछला लेख