लखनऊ। 22 मई को लखनऊ पुलिस ने गुर्दे के गैर कानूनी कारोबार के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की। रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दर्ज कराई है।
कुछ हफ्ते पहले ठाकुर के जानने वाले के ज़रिए उन्हें पता चला कि एक गुट इंटरनेट पर फेसबुक नाम की वेबसाइट से खुले आम यह कारोबार चला रहे थे। एक गुर्दे की कीमत तीन से चार लाख थी। वे फोन पर बेचने वालों को जानकारी देते थे कि कैसे उनका आपरेशन इरान देश में होगा।
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने खुद इन लोगों से बात की थी और उनके पास फोन पर हुई बात की रिकार्डिंग भी है। इन सबूतों के आधार पर अब लखनऊ पुलिस आगे मामले में जांच करेगी।
गुर्दा कारोबार मामले में एफ.आई.आर. दर्ज
पिछला लेख