गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने 75 में से 47 सीटें जीत ली हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आईं।
6 सीटों पर किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिल सका जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं और 2 पर अन्य।
75 नगर निगम/नगर पालिकाओं, दो जिला पंचायत और 17 तालुका पंचायतों के लिए 17 फरवरी को चुनाव हुए थे। जिनके नतीजे 19 फरवरी को घोषित किए गए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त वारेश सिन्हा ने बताया कि 24 जिलों की 75 नगरपालिकाओं की 2,060 सीटों में से भाजपा ने 1,167 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस के पाले में 630 सीटें गई। राकांपा ने 28 और बसपा ने 15 सीटें जीतीं। अन्य छोटी राजनीतिक पार्टियों ने 18 सीटें अपने नाम की हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने 202 सीटें हासिल कीं। उन्होंने कहा मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह नगर मेहसाणा जिले के वडनगर में भाजपा ने 28 सीटों में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पिछले 22 सालों से सत्ता में रही भाजपा सरकार एक बार फिर अपनी सरकार बनाने में कामयाबी मिली।