लखनऊ, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया के गन्ना किसान छोटेलाल ने 4 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। इससे पहले 30 नवंबर को जिले के एक दूसरे गांव बस्तौली के किसान ने भी आत्महत्या कर ली थी।
छोटेलाल के भाई ने बताया कि गन्ने की पेराई शुरू न होने से परेशान होकर आत्महत्या की। करीब सवा एकड़ खेत में गन्ना लगाया था। लेकिन चीनी मिलों द्वारा पेराई न शुरू करने के कारण आधे से ज्यादा गन्ना अब तक बर्बाद हो चुका है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार और चीनी मिल मालिकों के बीच 1 दिसंबर को समझौता हो गया है।
मिल मालिक गन्ना किसानों को 280 रुपए प्रति कुंटल का भाव देने को राजी हो गए हैं। जबकि मिल मालिक 225 रुपए प्रति कुंटल ही भाव देने पर अड़े थे। सरकार ने गन्ना किसानों को इसके बदले कर में छूट देने के साथ किसानों को दो किश्तों में कीमत चुकाने की शर्त को मान लिया है।
गन्ना किसान कर रहे आत्महत्या
पिछला लेख