जिला फैजाबाद और जिला लखनऊ, ब्लाक गोशाईगंज कस्बा माढ़रमऊ। यहां बुधवार की बाजार लगने के बाद पूरे हफ्ते सड़क और नालियां गंदगी से भरी रहती हैं।
बृजकिशोर, आशीष, सविता ने बताया कि सिर्फ बाजार लगने से पहले दुकानदार सफाई करवा लेते हैं। उसके बाद तो पूरा हफ्ता गंदगी से गुजरता है कोई सफाई कर्मी नहीं आता है। प्रधान भी नहीं सुनते हैं। प्रधान सत्रोहन ने बताया कि हमने ब्लाक पर पत्र लिखकर दे दिया है। जल्दी ही सफाई होने लगेगी। उधर फैजाबाद, ब्लाक तारुन, कस्बा हैदरगंज बाजार में गंदगी का ढ़ेर लगा रहता है। नाली कूड़े से बजबजा रही है। सफाई कर्मी महीनो में एक बार भी नहीं आता है सारा नाली का कूड़ा कचरा हफ्ता भर पड़ा रहता है। लेकिन सफाई कर्मी का कोई पता नहीं रहता है इस कारण बीमारी का अनदेशा रहता है।
सफाई कर्मी के महामंत्री परमानन्द ने बताया कि बदली हुआ करती है इस वजह से हर दिन सफाई नही हो पाती लेकिन हर हफ्ते सफाई होती है।
गंदगी का लगा ढ़ेर
पिछला लेख