आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक किसान ने फसलों को बुरी नजर से बचाने के लिए अपने खेत में बिकीनी पहने सनी लियोनी का एक पोस्टर लगाया है। यह अनूठा तरीका गांव के किसान ए.चेंचू रेड्डी ने अपनाया है।
एक अंग्रजी अख़बार के अनुसार, रेड्डी ने फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए सनी लियोनी के दो पोस्टर खेत के दोनों किनारों पर लगाए हैं। यह पोस्टर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है, ‘मुझसे जलना मत‘।
दरअसल, गांव के पास सड़क के किनारे रेड्डी की 10 एकड़ जमीन है। रेड्डी यहां पर सब्जियां उगाते हैं।
अख़बार के अनुसार, रेड्डी ने खेत में पोस्टर लगाने के बारे में कहा, ‘सनी लियोनी को लोग चाहते हैं। ऐसे में लोग फसलों को नहीं बल्कि सनी लियोनी को देखते हैं। इससे मेरी फसलें बुरी नजरों से बच जाती हैं। इसका फायदा मिल रहा है। फसलें अच्छी हुई हैं।‘
रेड्डी कहते हैं, ‘अब हर कोई सिर्फ सनी लियोनी को देखता है। मेरी फसल की तरफ लोगों की नजर नहीं जाती। अब मेरी फसलें अच्छी हो रही हैं।‘