जिला महोबा, ब्लाक चरखारी, गांव सूपा के पास बना भैरोपुल की रेलिंग लगभग एक महीना से टूटी पड़ी थी। पुल से आने जाने वाले लोग एक्सीडेंट के डर से सहमे हुए थे।10 अप्रैल 2018 को खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के बाद एक महीने के अंदर ही पुल बनकर तैयार हो गया। जागेश्वर ने बताया कि पट्टी बन गईं हैं, लेकिन अभी भी कोई बड़ा वाहन आकर टक्कर मर दे, तो फिर से टूट जायेगा। न्यूज के बाद तुरंत बन गया है। अब कोई चिंता नहीं है।
कजरारे का कहना है कि खबर के माध्यम से केंद्र तक पहुंची है तभी तो इस पुल के साथ पट्टी भी बन गईं हैं। अब काफी राहत हो गई है। पट्टी लगभग पन्द्रह से बीस दिन तक टूटी पड़ी थी।
रिपोर्टर: श्यामकली
Published on May 9, 2018