फीफा विश्व कप 2018 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला फ्रांस से साथ होगा।
इंग्लैंड टीम के नए डेविड बेखम ने कमाल का गोल किया और ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला गोल था। दोनों ही टीमों की तरफ लगातार गोल के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन किसी टीम को कोई सफलता नहीं मिली।
90 मिनट का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था जिसकी वजह से 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया। खेल के 95वें मिनट में क्रोएशिया के रेबिक को यलो कार्ड का सामना करना पड़ा। खेल के 109वें मिनट और अतिरिक्त समय के 19वें मिनट में क्रोएशिया के मांजुकिच ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। पेरिसिक के हैडर पर मांजुकिच ने ये गोल दागा। अतिरिक्त 30 मिनट का वक्त खत्म होने तक क्रोएशिया ने 2-1 से बढ़त कायम रखी। इसके बाद 4 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया जिसमें इंग्लैंड की टीम गोल करने में नाकाम रही और उसका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।