भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को एक बार फिर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, मोहम्मद कैफ ने क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने परिवार के साथ एक फोटो अपने फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर साँझा कर दिया, जिसके बाद उनकी तस्वीर पर कई लोगों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताकर उनकी आलोचना करना शुरू कर दी।
इस फोटो में कैफ अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और इसपर उन्होंने ‘क्रिसमस मुबारक’ लिखा है। कैफ ने जैसे ही यह फोटो पोस्ट की, लोगों ने तुरंत उनकी आलोचना करना शुरु कर दी।
कैफ की तस्वीर देख कर, रहीम शेख नाम के व्यक्ति ने लिखा, ‘एक मुसलमान होके क्रिसमस मनाते हुए शर्म नहीं आती आपको….थोड़ा तो खुदा से खौफ खाओ कैफ भाई।’
वहीं, फरहत अब्बास ने लिखा, ‘100000 लानत।’
हालांकि कई यूजर्स ने मोहम्मद कैफ को वापस शुभकामनाएं देते हुए क्रिसमस की बधाईयां दी।
बता दें, कि यह पहला मौका नहीं है जब कैफ को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले कैफ ने अपने बच्चे के साथ शतरंज खेलते हुए एक फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद लोगों ने आलोचना करते हुए लिखा था कि ‘यह इस्लाम में हराम है’।