एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है भारत की महिला क्रिकेट खिलाडी स्मृति मंधना ने – वे चुनी गयी हैं आई सी सी महिला टीम 2016 में। इस 12 खिलाड़ी की टीम की कप्तान रहेंगी स्टेफनी टेलर, जो वेस्ट इंडीज़ की खिलाड़ी हैं।
हरमनप्रीत कौर के बाद स्मृति दूसरी ही खिलाड़ी है जो भारत की प्रतिनिधि बनी है ऑस्ट्रेलिया के ‘बिग बैश’ लीग में। ऑस्ट्रेलिया में ही इन्होने 157 रन्स की पारी से सबको प्रभावित किया था।
20 साल की स्मृति बल्लेबाज़ की भूमिका निभाती है और इन्होंनेे 9 साल की उम्र में अपना हुनर दर्शाना शुरू कर दिया था। तब ये महाराष्ट्र की ‘अंडर 19’ टीम में शामिल की गयी थी।
मैथ्यू हेयडन और कुमार संगकर्रा को अपना आदर्श मानने वाली स्मृति भारत के लिए ‘वर्ल्ड कप’ जीतने का ख़्वाब रखती हैं।
क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधना को मिला अनोखा खिताब
पिछला लेख