भारत और इंग्लैंड के बीच 17 दिसंबर 2012 को नागपुर में खेला गया टेस्ट मैच का कोई नतीजानहीं निकला जिससे नागपुर क्रिकेट मैच टेस्ट सीरीज में भारत की हार हुई। अब महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है।
दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए जिसमें एक में भारत ने जीत दर्ज की, दो में इंग्लैंड को सफलता मिली। चौथे मैच में ना किसी टीम की हार हुई ना जीत। हार के बाद, मुख्य रूप से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और सचिन तेंदुलकर के खेल पर भी सवाल उठाए गए हैं।
आखिर में इस टेस्ट सीरीज में हुई हार से धोनी पर सीरीज के लिए खिलाड़ियों के चयन और खेल के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी श्रीकांत ने क्रिकेट टीम के कप्तान को बदलने की जरूरत बताई। दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गवास्कर ने भी धोनी की जगह विराट कोहली को कप्तान बनाने की बात पर सहमती जताई।