लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोगों के घरों में बिजली आए ना आए, अखिलेश यादव सरकार ने अब नए कनेक्शन लेने वालों के लिए पिछत्तर प्रतिशत रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
कुछ ही दिन पहले राज्य सरकार ने मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली दर में बीस से तीस प्रतिशत रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। इसी के साथ नए मीटर का दाम भी चार सौ रुपए से बढ़ाकर तीन हज़ार रुपए से ज़्यादा कर दिया गया है।
राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इन प्रस्तावों में कुछ ज़्यादा ही बढ़ोतरी की बात है। इस तरह लोग नए कनेक्शन ले ही नहीं पाएंगे।
क्या बढ़ेगा बिजली दर?
पिछला लेख