जिला उन्नाव। उन्नाव के डोंढिया खेरा गांव में हलचल मच गई जब भविष्यवाणी करने वाले स्थानीय व्यक्ति शोभन सरकार ने 19 अक्टूबर को कहा कि उनके सपने के अनुसार गांव में खुदाई करने पर सोना मिलेगा।
गांव में एक पुराने किले के नीचे इस सोने को पाने की संभावना में देशभर से लोग रुचि ले रहे हैं। भारतीय पुरातत्व विभाग के लोगों ने शोभन सरकार के इस ऐलान के बाद गांव में खुदाई शुरू कर दी है, हालांकि विभाग की टीम का नेतृत्व करने वाले पी.के. मिश्र ने कहा कि उनकी टीम उस स्थान के ऐतिहासिक महत्व के कारण ही खुदाई कर रही थी। अभी तक की गई खुदाई में कोई सोना नहीं मिला है।
रोज़ाना लोगों के जमावड़े को देखते हुए पुलिस को ट्रैफिक संभालने के लिए तैनात किया गया है। भीड़ का इलाका बन जाने के कारण कई दुकानदारों को बड़ी आमदनी हो रही है।
क्या उन्नाव में मिलेगा सोना?
पिछला लेख