यूएसए कैलिफोर्निया में मिठाई की दुकान में एक नई मिठाई मिल रही है जिसको बनाने के लिए 24-कैरेट स्वर्ण इस्तेमाल किया गया, और यह मिठाई थी सोने की आइसक्रीम।
यह किसी जादू से कम नहीं है कि आप सोने की आइसक्रीम खा सकते हैं।
24 कैरेट सोने की आइसक्रीम तैयार करने का तरीका हम आपको बताते हैं। जो आइसक्रीम आपको पसंद हो उसके साथ, सोने का पतला पेपर, जैसे चांदी का वर्क होता है उसी तरह से सोने का पतला पेपर या वर्क आता है उसे अपनी पसंदीदा आइसक्रीम के साथ लपेट कर इसे आप तैयार कर सकते हैं।
यही नहीं, आइसक्रीम की परत को सजाने के लिए एक कैडबरी(चॉकलेट) व बटरस्कॉच को इस्तेमाल किया गया है, तथा इसे 24 कैरेट सोने के छिड़काव के साथ सजाया गया है।
इसकी कीमत करीबन पचास हजार रूपये है। ये आइसक्रीम सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो चुकी है।