ब्रिटेन में एक युवती एलीस स्टेपलटन असामान्य तरह के कैंसर से पीड़ित है और उसने अपने ट्यूमर का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रख दिया है।
एलिस स्टेपलेटन नामक महिला होडग्किन लिंफोम कैंसर से पीड़ित हैं। यह बीमारी उन्हें पिछले साल सितंबर में पता लगी थी।
न्यूज़ पोर्टल मिरर के अनुसार, इसका मतलब यह था कि 24 साल की युवती को गहन कीपोथेरपी करानी पड़ी जिस वजह से उसके बाल गिर गए।
इसके बाद उन्होंने अपने हालतों पर अफ़सोस और शर्माने के बजाए एक ब्लॉग लिखने का निर्णय लिया ताकि वह अन्य लोगों को भी प्रेरित कर सकें। एलिस ने ट्रंप की हंसी उड़ाते हुए अपने ट्यूमर का नाम ट्रंप के नाम पर रख दिया।
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अपनी लड़ाई के बारे में वोल्सऑनलाइन से बात करते हुए एलिस ने कहा कि उन्होंने इसका नाम डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ‘डोनाल्ड’ रखने का फैसला किया है। वह एक बड़ा, बदसूरत और बेकार व्यक्ति है जो सिर्फ एक चीज में अच्छा है वह है लोगों को कष्ट देना।