केरल के एक कॉलेज के प्रोफ़ेसर ने महिलाओं पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘जीन्स और शर्ट पहनने वाली महिलाएं ट्रांसजेंडरों(किन्नर) को जन्म देंगी।’
कलाडी के श्री संकर संस्कृत विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफ़ेसर कुमार ने कसारगोड में छात्रों के लिए एक जागरुकता कक्षा के दौरान कहा कि जीन्स, शर्ट पहनने वाली तथा पुरुषों की तरह कपड़े पहनने वाली महिलाएं ट्रांसजेंडरों को जन्म देंगी।’
उन्होंने कहा कि केरल में छह लाख से अधिक ट्रांसजेंडर हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता अच्छे चरित्र के नहीं होते हैं वे ऑटिज्म और सेरेब्रल पाल्सी (प्रमस्तिष्क पक्षाघात) से पीड़ित होते हैं।
इस बारे में, राज्य सरकार ने कहा है कि उसने प्रोफ़ेसर रजित कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने और उन्हें स्कूल–कॉलेजों में सरकार द्वारा प्रायोजित जागरुकता कक्षाओं से दूर रखने का फैसला किया है।