प्रवासी श्रमिकों के गुर्दे प्रत्यारोपण लिए केरल के दो गांवों के लोगों ने 11 लाख रुपये जुटाए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए किसी भी प्रकार के राजनैतिक या धार्मिक बातों का सहारा नहीं लिया गया। यह रकम मात्र पांच घंटे में जुटाई गयी।
15 अक्टूबर को, कोट्टायम जिले के चिंगवानम और पल्लम के स्वयंसेवकों ने कुलाथापारामबिल जयान की मदद के लिए घर घर जा कर लोगों से चंदे की मदद मांगी। जयान बीस सालों से गाँव में इस्त्री करने का काम किया करता था।
चंदे में मदद करने वालों ने 50 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच का योगदान दिया है। इस पुरे आयोजन के बीच लोगों को यह समझाया गया कि कल, कभी भी। किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जिसे इलाज के लिए एक बड़ी राशि की आवश्यकता हो सकती है और इसलिए यह सहयोग और योगदान आवश्यक है।