सूत्रों के अनुसार, सीबीआई आज उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नार्को टेस्ट करा सकती है।
सीबीआई आज कुलदीप सिंह सेंगर व सह आरोपी शशि सिंह को उन्नाव के माखी में क्राइम सीन पर भी ले जा सकती है। वहां दोनों का पीड़िता से आमना–सामना कराया जाएगा। इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके हिसाब से नार्को टेस्ट कराया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि उन्नाव प्रकरण में दर्ज तीनों केसों पर एक साथ जांच शुरू की गई थी लेकिन प्राथमिकता के आधार पर गैंगरेप मामले की जांच पहले की जा रही है।
यही कारण है कि शुक्रवार को विधायक कुलदीप सिंह को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, फिर रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि गैंगरेप मामले में सह आरोपी शशि सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
उधर, पीड़िता के पिता की हत्या के आरोप में उन्नाव जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर को भी सीबीआई रिमांड पर लेगी। फिर उन्नाव जेल जाकर जांच करेगी। आरोप यह भी लग रहे हैं कि पीड़िता के पिता की जेल के अंदर भी पिटाई की गई थी। सीबीआई जेल कर्मियों की भूमिका की भी जांच करेगी।