यूपी में 6 अप्रैल की शाम फिरजाबाद गांव में कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति जताए जाने पर सरकारी उचित मूल्य की एक दुकान के दुकानदार ने 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की कथित तौर पर पीट–पीट कर हत्या कर दी।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति जताने वाली एक बुजुर्ग महिला को इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। उचित मूल्य की एक दुकान पर राशन लेने पहुंची 75 वर्षीय महिला ने कम राशन दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे, इस पर दुकानदार ने उनकी पिटाई कर दी।
सूत्रों के अनुसार, महिला मुजफ्फरनगर के फिराजबाद में सरकारी राशन की दुकान पर राशने लेने पहुंचीं थीं।
सर्किल अधिकारी (सीओ) मोहम्मद रिजवान ने बताया कि महिला के बेटे भूरा की एक शिकायत पर दुकान के मालिक नसीम सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो अन्य आरोपी शमीम और जानू हैं। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
एफआईआर के अनुसार, महिला आसी उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गईं थीं और उन्होंने कम राशन दिए जाने पर आपत्ति व्यक्त की।
आरोपी से बहस हुई और विवाद बढ़ गया, इसके बाद दुकानदार और दो अन्य लोगों ने उन्हें इतना पीटा की उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया और लोगों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं सौंपा। अधिकारी ने बताया कि बाद में शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।
Gunning for KL to go harder-faster-stronger-BIGGER, then click here and contribute!