उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में रहने वाली अनन्या वर्मा की उम्र महज चार साल सात महीने की है लेकिन उसने अपनी प्रतिभा के दम पर नौवीं क्लास में दाखिला ले एक रिकॉर्ड बना दिया है।
सिर्फ अनन्या ही नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन सुषमा वर्मा भी ‘वंडर गर्ल’ नाम से मशहूर हैं। सुषमा ने मात्र 15 साल की उम्र में ही एमएससी पास कर पीएचडी में प्रवेश लिया है।
अनन्या ने नौवीं कक्षा में दाखिला तो लिया लेकिन उन्हें परीक्षा देने की अनुमति तभी मिल सकती है, जब माध्यमिक शिक्षा मंडल इस पर अपनी मुहर लगाएगा।
अनन्या के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की इस प्रतिभा के बारें में उन्हें उस समय पता चला, जब उनकी मुलाकात सेंट मीराज कॉलेज के एक परिचित शिक्षक से हुई। उस समय उनके हाथों में कुछ किताबें थी। जिसे देख अनन्या उसे पढ़ने लगी। अनन्या की इस अद्भुत क्षमता को देख शिक्षक अचंभित हो गए।
तब उन्होंने अनन्या के एडमिशन लेने की सलाह दी। स्कूल में नौवीं क्लास के प्रवेश के लिए उसका टेस्ट लिया गया। इसके बाद उसे नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने की अनुमति मिल गई।
कमाल है! 4 साल की बच्ची ने लिया नौवीं कक्षा में एडमिशन..
पिछला लेख