खबर लहरिया खेल कबीर इलेवन की हुई जीत

कबीर इलेवन की हुई जीत

 

खिलाड़ियों के लिए रखे गए इनाम

खिलाड़ियों के लिए रखे गए इनाम

जिला फैजाबाद, स्वर्गीय वीरेन्द बहादुर सिंह मंमोरियल कालेज। यहां 20.21 को दो दिवसीय क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें कबीर वेलफेयर ट्रस्ट इलेवन विजयी हुआ। पहले मैच में जिसमें कबीर वेलफेयर ट्रस्ट इलेवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कबीर वेलफेयर ट्रस्ट इलेवन ने निर्धारित बीस ओवर में एक सौ अट्टारह रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेवे इलेवन की पूरी टीम एक सौ छह रन पर आल आउट हो गई। दूसरा और फाइलन मैच जियोनी इलेवन और कबीर इलेवन के बीच में हुआ। कबीर इलेवन ने निर्धारित पन्द्रह ओवर में पचासी रन बनाये। फरहा व राधा ने इक्कीस-इक्कीस रन बनाये। जियोनी इलेवन की पूरी टीम सतहत्तर रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार फाइनल मैच को कबीर बेलफेयर ट्रस्ट इलेवन ने आठ रन से जीत लिया। मैच देखने वालों में दर्शकों के अलावा आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर आयोजन अध्यक्ष मोहम्मद जमीर राना निर्देशक सैयद सुबहानी जैसे लोग शामिल थे।