अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के चर्चित मामले में आठ आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए आज पंजाब के पठानकोट की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि बच्ची एक अल्पसंख्यक घुमंतु समुदाय की थी। जम्मू कश्मीर की अपराध शाखा मामले के सभी आरोपियों के साथ ही आरोप पत्र पठानकोट की जिला एवं सत्र अदालत में पेश करेगी।
अधिकारियों ने कहा कि एक पुलिस टीम और कठुआ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्टाफ पठानकोट की अदालत में सभी फाइलें पेश करेगी तथा सभी दस्तावेज उर्दू से अंग्रेजी में अनुवाद कराने के लिए अनुमति का अनुरोध करेंगे। पठानकोट कठुआ से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाओं के बाद मामला अब सुनवाई के चरण में आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पठानकोट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बंद कमरे में सुनवाई का निर्देश दिया है।
कठुआ मामले के आरोपियों को आज पठानकोट की अदालत में किया जायेगा पेश
पिछला लेख