जिला लखनऊ, ब्लाक सरोजनी नगर। यहां के शक्ति बिहार कालोनी और बिजनौर गांव में खड़ण्जा ना होने के कारण लोगों को रहनें में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कालोनी के निवासी नेहा, ऋशी, रानी ने बताया कि हर तरफ बिल्कुल खराब सड़के है। जगह-जगह पर गड्ढे है। बच्चे खेलने निकलते हैं। तो उसी में गिर जाते हैं। इस लिए बच्चे भी बाहर नही खेल सकते हैं।
प्रदीप ने बताया कि डाला लाने ले जाने में बहुत दिक्कत होती है। अगर खड़ण्जा बन जाए तो सब ठीक हो जाएगा। सभासद गीता वर्मा के पति योगेन्द्र लोधी ने बताया हमने नगर निगम में लिखित दे दिया है। जब पैसा आ जाएगा तब बनवा देंगे। गांव बिजनौर के निवासी शिखा, पंकज ने बताया कि ऊंची नीची जमीन होने के कारण गाड़ियां नहीं निकल पाती हैं। बच्चे स्कूल के लिए अकेले नहीं जा पाते हैं। प्रधान के भांजे पप्पू यादव ने बताया कि अभी हमारे मामा जेल में हैं। जब वो छूट जाएंगे फिर सड़क बनवाने का काम शुरू करेंगे।