जिला वाराणसी नगर क्षेत्र सिगरा। यहाँ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में भारत माता मंदिर नाम से तो मंदिर है लेकिन इसमें किसी देवी देवता की मूरत नहीं बल्कि भारत की मूरत है जिसको ज़मीन पर संगमरमर से बनाया गया है। पूर्व से पष्चिम दिषा में इसकी लंबाई बत्तिस फीट और दो इंच है और उत्तर से दक्षिण में इसकी चैड़ाई चैंतिस फीट दो इंच है। इसमें भारत के सभी राज्य, नदियां, भारत के पड़ोसी देष और महासागर दिखाए गए हैं। इस मंदिर का निर्माण 1918 में श्री षिवप्रसाद गुप्त ने करवाया था और 1936 में महात्मा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था।
ऐसा भी एक मंदिर
पिछला लेख
चुनाव हारे प्रचंड
अगला लेख