आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट मैच कल चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच से पहले खेला जाएगा। जिसको लेकर स्मृति और हरमनप्रीत खासी उत्साहित हैं।
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, स्मृति ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस प्रदर्शनी मैच में खेलना हम सब के लिए काफी रोमांचक होने वाला है और हम इस मौके लिए बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं। ये आईपीएल की ओर एक कदम होगा और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें ताकि दर्शक तथा बीसीसीआई से जुडे़ लोग महिला आईपीएल के बारे में सोच सकें…
उन्होंने आगे कहा, हर कोई इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर विश्व में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता हैं। ये पहला मैच है जिसमें हम विदेशी खिलाड़ियों के साथ भारत में खेलेंगे। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन कर हम सभी रोमांचित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे टूर्नामेंट मे आठ टीमें नहीं हो सकती, लेकिन चार–पांच टीमों के साथ आईपीएल को शुरू किया जा सकता हैं। जाहिर तौर पर आठ टीम के साथ अभी नहीं।’’
आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत ने माना कि खिलाड़ी लंबे समय से ऐसे मैच का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्साहित है और लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं जब आईपीएल की तरह किसी टूर्नामेंट में खेल सकें। खुशी है कि हमें कल ऐसा ही एक मौका मिलेगा और उम्मीद है कि यह अच्छा मैच होगा।’’
हरमनप्रीत से जब पूछा गया कि क्या देश में इतने खिलाड़ी हैं जिससे चार टीमें बनायी जा सकें तो उन्होंने कहा , ‘‘ हां मुझे लगता है , टी 20 और एकदिवसीय में हमारे पास लगभग 20 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ए टीम में 30-35 खिलाड़ी हैं। सब कुछ कल के मैच पर निर्भर करेगा कि हमें लोगों से कैसी प्रतिक्रिया मिल ती है। अगर ये अच्छा रहा तो बीसीसीआई अगले साल से टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है।’’