खबर लहरिया खेल एलिस पेरी और विराट कोहली बने 2016 के ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर’

एलिस पेरी और विराट कोहली बने 2016 के ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर’

साभार: विकिपीडिया

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को साल 2016 के लिये वर्ष की अग्रणी क्रिकेटर चुना गया।

कप्तान मेग लैनिंग के बाद पेरी दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्हें 2014 के बाद विस्डेन के पुरस्कारों में शामिल किया गया है। 26 वर्षीय पेरी ने पिछले साल 81.22 की औसत से बल्लेबाजी की और 20 विकेट लेकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस सम्मान की हकदार बनी।

 

साभार: विकिमेडिया कॉमन्स

 

वहीँ, पिछले साल क्रिकेट की तीनों वरीयताओं में रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने साल 2016 का विश्व का अग्रणी क्रिकेटर चुना है। वह वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बाद यह सम्मान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

विजडन ने इसके अलावा साल के पांच क्रिकेटरों की भी घोषणा की जिसमें पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक और शीर्ष बल्लेबाज यूनुस खान भी शामिल हैं। इन दोनों ने पिछले साल गर्मियों में इंग्लैंड दौरे में श्रृंखला 2-2 से बराबर करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पाकिस्तान कुछ समय के लिए आईसीसी की नंबर एक टीम भी बना था।

साल का अग्रणी क्रिकेटर चुनने की शुरूआत विजडन ने 2003 में की थी।