जिला महोबा। नगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव के १० नवम्बर को एक से बढ़कर एक उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया हैं। सभी पार्टियों के उम्मीदवार गाजे बाजें के साथ माला पहनकर नामांकन करानें आयें थे। पार्टी के नेता अपने चुनावी वादों के बारें में क्या कह रहें हैं आइयें जानते हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार सुमन सिंह ने बताया कि भाजपा पार्टी और दूसरी महिलाओं को आगे लाने की बात करती हैं परन्तु उन महिलाओं को टिकट दिया है जो घुंघट में रहती है उनकों टिकट नहीं दिया जो काम करती हैं।
सपा उम्मीदवार रमेशचंद्र शिवहरे ने बताया कि आने वाली सरकार में युवाओं को रोजगार मिलेगा और नगर के विकास की तरफ भी ध्यान देंगी।
जनाधिकारी मंच प्रत्याशी पूनम साहू का कहना है कि जनता ने साथ दिया तो विकास का काम करूंगी और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार को दूर करनें की कोशिश करूंगी।
निर्दलीय उम्मीवार अंगूरी ने बताया कि यहां की जनता का सहयोग मिला तो जीतने पर विकास का काम कंरूगी।
बसपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम सोनी का कहना है कि बसपा पार्टी पर लोग आरोप लगा रहे है कि वो पैसे लेकर टिकट देते है जबकि पार्टी ईमानदार प्रत्याशी का चुनाव करती है।
बात और वादे हर कोई करता है पर क्या आज तक पूरा विकास हुआ हैं?
बाईलाइन-सुनीता प्रजापति
Published on Nov 11, 2017