इडेन गार्डन। भारत ने कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी ने इस मैच को और शानदार बना दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 253 रन का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 202 रन पर आल आउट हो गई। कुलदीप यादव ने हैट्रिक लिए। ऐसा करने वाले वो भारत के पांचवें गेंदबाज जबकि एक दिवसीय मैच के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले चेतन शर्मा, कपिल देव, हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ही ऐसा कर पाए हैं।
भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। कोहली ने शानदार 92 रन बनाए, उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ टीम इण्डिया नंबर एक पर पहुँच गई है। यह भारत की लगातार 12 वीं जीत है जबकि विदेश में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 10 वीं हार है।
इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम कि शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा नौ रन बनाकर चलते बने इसके बाद कप्तान कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। भारतीय टीम की 121 रन के स्कोर पर रहाणे भी चलते बने। मनीष पाण्डे कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, केदारा जाधव ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए और छह रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने कुछ शॉट खेले और पूरी भारतीय टीम 252 रन पर आउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को टिकने का एक भी मौका नहीं दिया। भुवनेश्वर ने पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट को एक रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया और फिर डेविड वॉर्नर को दूसरी स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पारी को सँभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी 76 रन के स्कोर पर चहल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैक्सवेल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और चहल की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टंप आउट किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को टिकने का एक भी मौका नहीं मिला, भारत के 26 साल के गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी की और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 202 रन पर आउट हो गई। भारत ने यह मैच 50 रन से जीत लिया।