खबर लहरिया खेल उसेन बोल्ट ने जीता 200 मीटर का खिताब….

उसेन बोल्ट ने जीता 200 मीटर का खिताब….

Usain_Bolt

दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने लंदन में 200 मीटर दौड़ में खिताब जीता है। इस महीने की शुरुआत में मांसपेशियों में चोट के कारण जमेका देश के किंग्सटन में ओलंपिक ट्रायल से हटने वाले बोल्ट ने इस साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 19.89 सेकेंड का समय लिया।

बोल्ट खिताब जीतने के बाद भी अपने पहले के रिकॉर्ड् से काफी दूर हैं। 2009 बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने 100 मीटर में 9.58 सेकंड और 200 मीटर में 19.19 सेकेंड में पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई धावक नहीं तोड़ पाया।

इसके अलावा बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में 200 मीटर की दौड़ 19.32 सेकेंड में पूरी की थी। ओलंपिक इतिहास में बोल्ट एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर का खिताब लगातार दो बार जीते हैं। बोल्ट पिछले दो ओलंपिक में अब तक छह स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

चोट लगने की वजह से यह आशंका थी की इस बार बोल्ट पहले की तरह नहीं दौड़ पायेंगे। इन आशंकाओं को दूर करते हुये बोल्ट अपने आठ वर्ष के सुनहरे करियर का समापन रियो में तीसरी बार ‘स्प्रिंट क्लीन स्वीप’ के साथ करना चाहते हैं।