खबर लहरिया चित्रकूट उत्तर प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात

 

 

कर्वी के मऊ ब्लाक में घरों में घुसा पानी

कर्वी के मऊ ब्लाक में घरों में घुसा पानी

 

बांदा के ब्लाक तिंदवारी, चिल्ला क्षेत्र में भी बढ़ा पानी

बांदा के ब्लाक तिंदवारी, चिल्ला क्षेत्र में भी बढ़ा पानी

महोबा जैतपुर ब्लाक में रास्ते हुए ठप

महोबा जैतपुर ब्लाक में रास्ते हुए ठप

 

 

 

 

बांदा की केन नदी, चित्रकूट  की यमुना नदी, कानपुर, इलाहाबाद और बनारस में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। उस पर कई बांधों से पानी छोड़ दिया गया है। इस कारण कई गांव और कस्बे डूबने की स्थित में पहुंच गए हैं। हालांकि प्रशासन ने नदी और बांध के किनारे वाले इलाके में पुलिस तैनात कर दी है।