22 नवंबर की सुबह उत्तर प्रदेश नगर पालिकाओं, नगर निकायों और नगर परिषदों के चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चूका है।
पहले चरण में 24 जिलों में मतदान हो रहा है जिनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर शामिल है।
मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ। पहले चरण में कानपुर समेत बिजनौर, हाथरस, आगरा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, सोनभद्र और हापुड़ इत्यादि जिले शामिल हैं।
राज्य में कुल 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे एक दिसंबर को आएंगे।
ये चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे। दूसरे तरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता 26 नवंबर को मतदान करेंगे। तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
इन चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता 36,269 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे जिसके लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गये हैं।
पहले चरण में 24 जिलों के 230 स्थानीय निकायों के 4095 वार्डों के लिए मतदान होगा और 3731 मतदान केंद्रों के 11,683 मतदान बूथ पर 1.09 करोड़ मतदाता वोट देंगे।
दूसरे चरण में 28 जिलों के 189 स्थानीय निकायों के 3601 वार्डों के लिए मतदान होगा और 13,776 मतदान बूथ पर 1.29 करोड़ मतदाता वोट देंगे।
तीसरे चरण में 26 जिलों के 233 स्थानीय निकायों के 4299 वार्डों के 94 लाख मतदाता 10810 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे।
पहले चरण में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में भी नगर निकाय और नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
पहले चरण में अयोध्या में भी मतदान हो रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में अयोध्या का बहुत ज्यादा तवज्जो दी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नगर पालिका चुनाव में मतदान किया। मतदान के बाद सीएम योगी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी पूरे प्रदेश में जीत हासिल करेंगे और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लागू कराएंगे। आज गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, जालौन इत्यादि जिलों में मतदान हो रहा है।