ईरान में देश के सबसे बड़े स्टेडियम में महिलाएं पहली बार (1979 में हुए इस्लामिक क्रांति के बाद) स्क्रीन पर पुरूषों के साथ मैच का लुत्फ उठा सकेंगी।
मोरक्को पर जीत के बाद बड़ी संख्या में प्रशंसक सड़कों पर निकल कर जश्न मनाने लगे थे जिसमें महिला प्रशंसकों की बड़ी संख्या थी।
ईरान ग्रुप बी में शीर्ष पर है और मोरक्को पर मिली जीत के बाद 1,00,000 क्षमता वाले यहां के आजादी स्टेडियम को दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा जहां वे बड़ी स्क्रीन पर मैच देख सकेंगे।
27 जून को होने वाली स्क्रीनिंग के लिए 10,000 टिकट बेचे जाएंगे जिसकी कीमत दो यूरो से भी कम होगी।
महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सांसद तैयबेह सियवोशि ने कहा कि महिलायें इस मैच को स्टेडियम में देख सकेंगी।