परिचय– निदा शाहसवारी
–निदा शाहसावरी का जन्म 21 सितंबर 1986 में केरमशहा के पश्चिमी शहर में पैदा हुई और उन्होंने विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा का अध्ययन किया।
–निदा ईरानी टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। निदा ने 2012 के ओलंपिक से अपनी बेहतरीन शुरुआत की थी। जिसके बाद वह ईरान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गयीं थी जिन्होंने ओलंपिक खेला था।
–जहाँ लोग जानते ही नहीं कि टेबिल टेनिस खेल क्या है वहां निदा ने अपने खेल के लिए अपने परिवार ने संघर्ष किया और 2016 के रियो ओलंपिक तक पहुंची।
–निदा हिजाब पहन कर ही खेल खेलती हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। निदा कहती हैं कि हाँ, इसके साथ खेलना बहुत गर्मी भरा होता है लेकिन मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं होती है।
–निदा अब सेंट्रल एशिया का जाना–माना नाम हैं और अब वह 2020 में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां कर रही हैं। वह कहती हैं, ईरान अभी दूसरे नम्बर पर है और मैं आशा करती हूँ कि वह इससे नीचे स्थान पर कभी न आये।
ईरान की सबसे पहली टेबल टेनिस खिलाडी से मिलिए
पिछला लेख