रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्डकप का चैंपियन कौन बनेगा, इसकी अटकलें लगना शुरू हो गया है।
फुटबॉल की नब्ज को पहचानने वाले कुछ लोगों का मानना है कि इस जर्मनी ये खिताब जीतेगी। वहीं कुछ लोग स्पेन, फ्रांस और ब्राजील पर भी दांव लगा रहे हैं। लियोनल मैसी की अर्जेंटीना को कमजोर आंकना भी बड़ी भूल होगी।
2010 के फुटबॉल वर्ल्डकप के बारे में एक ऑक्टोपस ने जिस तरह से भविष्यवाणी की थी, इसी तरह इस बार रूस में एक बिल्ली भविष्यवाणी करेगी कि इस बार कौन चैंपियन बनेगा।
सफेद रंग की ये बिल्ली सेंट पीटर्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में रहती है। अभी ये खास तरह की ट्रेनिंग ले रही है। फीफा के शुरू होते ही ये भविष्यवाणी करेगी। हालांकि उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। क्येांकि 2010 में पॉल ऑक्टोपस ने बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की थी। हालांकि ये पहली बार नहीं होगा। अचिल्ल्स नाम की इस बिल्ली ने 2017 के कन्फडेरेशन कप में भी उसने भविष्यवाणी की थी।
खास बात ये है कि ये बिल्ली सुन नहीं सकती। इसका सीधा सा अर्थ है कि आसानी से उसका ध्यान भटकाया नहीं जा सकता। भविष्यवाणी के लिए मैच से पहले खाने की दो बॉल उसके आगे डाली जाएंगी। इन पर दोनों टीमों के फ्लेग होंगे।