चेन्नई के उत्तर में रोयापेट्टाह के पास शांत जगह में बना है ‘राइटर्स कैफे’, जहां हर चेहरे की एक कहानी है। यह जगह उन सात महिलाओं से मिल कर बनी है जो कभी अपने जले हुए चेहरों के कारण अपना जीवन समाप्त करना चाहती थीं।
दरअसल, यह कैफे उन महिलाओं द्वारा चलाया जाता है जो तेज़ाब हमले के कारण अपनी पहचान लगभग खो चुकीं थीं। वह महिलाएं जिन्हें समाज देखना तक पंसद नहीं करता और ऐसे हालातों में अपने पैरों पर खड़े हो कर जीवन को फिर से शुरू करना यहाँ की हर महिला का निजी अनुभव रहा है।
महिलाओं को स्विट्ज़रलैंड शहर के एक बेहतरीन शेफ ने प्रशिक्षण दिया है, और इस से भी उनका हौसला और बढ़ा है। अब ये कैफे मशहूर भी होने लगा है।