साल 1983 में हिमाचल प्रदेश काडर से आईएएस बनीं उपमा चौधरी देश की पहली ऐसी महिला होंगी जो ‘लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एडमिनिस्ट्रेशन अकादमी’ के डायरेक्टर का पदभार संभालेंगी। ये अकादमी प्रशासन से जुड़े खोज और पढ़ाई का एक विद्यालयहै, जो बहुत प्रसिद्द है, और इसका डायरेक्टर बनना बहुत गर्व की बात है।
वर्तमान में उपमा चौधरी हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त सचिव स्तर की अधिकारी हैं। इससे पहले वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर परकई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। प्रशासनिक अकादमी की पहली डायरेक्टर बनाए जाने के बाद अब उपमा चौधरी पर देश को उम्दा अधिकारी देने की जिम्मेदारी होगी। इससे पहले वह ‘एचपीटीडीसी’की मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ-साथ उद्योग संभालने वाली डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने के सवाल पर वह कहती हैं कि “अकादमी की पहली महिला डायरेक्टर बनना संतुष्टिप्रद है।” वह कहती हैं कि अब उनके पास नए और युवा पेशेवर के साथ बेहतरीन काम करने के काफी मौके मिलेंगे।
वह इस महत्वपूर्ण पद पर अपनेकॉलेज में साथपढ़े हुए राजीव कुमार की जगह पर आ रही हैं।