इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में भारत की पीवी सिंधु ने रजत पदक जीता है। सिंधु को दिल्ली में खेले गए मैच में अमेरिका की बेईवान झांग ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।
झांग ने एक घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-18, 11-21, 22-20 से मात देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सिंधु पहले गेम में 5-8 से पीछे चल रही थी। उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया और फिर ब्रेक में 11-9 की बढ़त के साथ गई। लेकिन ब्रेक से लौटते ही झांग ने स्कोर 12-12 किया और फिर 14-13 की बढ़त ले ली। सिंधु ने हालांकि 15-15 से बराबरी कर अपने आप को मैच में बनाए रखा।
इस बीच झांग ने 16-15 की बढ़त ली और उसे कायम रखते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। हालाँकि, दूसरे गेम में सिंधु की शानदार वापसी हुई।
ब्रेक के बाद सिंधु ने वापसी की और 11-11 से स्कोर बराबर कर दिया। यहां से दोनों के बीच एक–एक अंकों की कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। एक समय स्कोर 20-20 से बराबर था। यहां झांग ने जरूरी दो अंक लेते हुए 22-20 से गेम अपने नाम कर मैच के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।