इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद शहरमें 14 जनवरी 2013 से लेकर 20 फरवरी 2013 तक कुंभ मेला लगेगा। इस साल का कुंभ मेला महाकुंभ होगा।
पिछले कई महीनों से तैयारियां चल रही हैं। स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य प्रशासन इस काम में जुटे हैं। 6 जनवरी से इलाहाबाद के संगम तट पर शामियाना (टेंट या फिर कनातें) लगने शुरू हो जाएंगे।
कुंभ में स्नान के लिए दुनिया भर से लोगों की भीड़ आती है। इस बार दो हजार से भी ज्यादा अखाड़े लगने की बात है। चार शाही स्नान (जिसमें साधू, संत और नागा बाबा स्नान के लिए आते हैं) होंगे।
हर छह साल मेंअर्ध कुंभ और हर बारह साल में पूर्ण कुंभ यामहा कुंभ लगता है। धार्मिक महत्व का यह मेला हरिद्वार के गंगा तट पर, उज्जैन की शिप्रा नदी के तट पर, नासिक की गोदावरी नदी के किनारे, और इलाहाबाद के संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदी) के तट पर लगता है। हिंदी के माघ महीने यानी लगभग पूरा जनवरी और फरवरी यह मेला चलता है।