पैडमैन
कलाकार: अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर
निर्देशक: आर बाल्की
कुछ फिल्में रिलीज़ होने से पहले ही इतिहास में आपनी जगह बना लेती हैं। ऐसी ही फिल्म है पैडमैन, और वो इसलिए की मुख्यधारा सिनेमा जिसमें माहवारी की बात तो क्या, दूर-दूर तक उसका ज़िक्र करना भी गुनाह जैसा है, वहीँ आज एक बॉलीवुड फिल्म आ गई है, जो इसी विषय पर केंद्रित है।
कहानी है तमिल नाडू के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगननथम की, जिन्होंने अपनी पत्नी को माहवारी के दिनों में गंदे कपड़े का उपयोग करते हुए देखा। जब उन्होंने इस पर सवाल उठाए, निजी स्वास्थ्य के नज़रिए से, तब उनकी पत्नी ने कहा की उनके पास और कोई चारा नहीं है, क्योंकि हर महीने पैड खरीदने से घर के खर्चों में बुरा प्रभाव पड़ेगा। तब मुरुगननथम ने ये तय किया की वे इसका हल ढूँढने की रहेंगे, और शुरू हुआ एक नए अभियान की पहल। आज मुरुगननथम पूरी दुनिया में मशहूर हैं, और अन्य जगहों पर अपनी कहानी सुनाने जाते हैं। साथ ही साथ उन्होंने कम पैसों के सैनिटरी नैपकिन बनाने वाले विज्ञान को किसी भी बड़ी कंपनी को बेचने से साफ़ मना कर दिया है।
इसी कहानी को फ़िल्मी स्टाइल में ढाला गया है, आज रिलीज़ होने वाली पैडमैन में।