यौन शोषण के आरोप में क़रीब 5 साल से जेल में बंद आसाराम पर आज जोधपुर कोर्ट अपना फ़ैसला सुनाएगी।
कोर्ट जेल में ही लगेगा और जेल के अंदर ही फ़ैसला सुनाया जाएगा। इस केस में कुल 58 गवाह हैं। आसाराम के ख़िलाफ़ जिन धाराओं में केस दर्ज है, उसमें उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है।
आसाराम पर फ़ैसले को लेकर जोधपुर को किले में तब्दील कर दिया गया है। पूरे शहर में धारा 144 लागू है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान फ़्लैग मार्च कर रहे हैं। हर आने–जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। आसाराम के जोधपुर के आश्रम को भी ख़ाली करा लिया गया है।
अब तक के अपडेट–
–आसाराम का समर्थक जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा पुलिस ने हिरासत में लिया
–फैसला सुनने वाले जज जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, थोड़ी देर में सुनाया जाएगा फैसला
–जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
-2013 में 16 साल की अनुयायी से रेप का आरोप
-9 गवाहों पर हमले हुए, 3 की मौत
–जोधपुर कोर्ट परिसर में एक गवाह का चाकू मारा गया
–पीड़ित परिवार का आरोप– जान से मारने की धमकियां मिल रहीं
–पुलिस और यहां तक की जज को भी धमकियां मिलीं