जिला वाराणसी, ब्लाक पिडरा, गांव मुरीदपुर में लगभग पचास लोगों के घर व जमीन प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के निर्माण के लिये ले लिया है। लोगों का आरोप है कि हमारा मकान प्रशासन ने मार्च 2018 को तोड़वा दिया है, जिसके बदले न जमीन मिली न है न मुआवजा मिला है। जिसके विरोध में गांव वालों ने 10 अप्रैल को डीएम कार्यालय में धरना दिया।
रूबी का कहना है कि हमारा जो मकान है तो सड़क में जा रहा है, तो बच्चों को लेकर कहाँ जाएं। देखिये आगे क्या होता है?
श्रीनाथ गौड़ पूर्व महामंत्री ने बताया कि एडीएम प्रशासन ने कहा है कि जिनकी जमीन जा रही है उनको आवासीय पट्टा दिया जायेगा और जिनकी पट्टे की जमीन है उनको पैसा दिया जायेगा। इस बात को डीएम ने भी कहा है।
रिपोर्टर- सुशीला
Uploaded on Apr 12, 2018