खबर लहरिया ताजा खबरें आधार कार्डना होने पर,गर्भवती महिला के इलाज को किया मना

आधार कार्डना होने पर,गर्भवती महिला के इलाज को किया मना

मुंबई में चुनाभट्टी स्थित मिनाताई ठाकरे प्रसूतिगृह में इन दिनों बिना आधार कार्ड के गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नहीं की जा रही है। प्रसूतिगृह में आधार दिखाने पर ही गर्भवती महिलाओं को प्रवेश दिया जा रहा है। जिसके कारण अब महिलाओं को निजीनर्सिंग होम का सहारा लेना पड़ रहा है।
आधार कार्ड और उससे जुड़ी योजनाओं की समय-सीमा मंत्रालय ने बढ़ाई 

जन्म के तुरंत बाद एक नवजात का बना आधार कार्ड
इस बारे में नर्सिंग होम के स्टाफ का कहना था कि येनियम हैं, औरबिना आधार कार्ड के किसी का इलाज करने के आदेश नहीं हैं।लेकिनआपको बता दे की आधार कार्ड का इलाज के लिए अनिवार्य होना, अभी नियम नहीं बनाया गया है।

 

जब मशीने ही बंद तो आधार कार्ड का आधार कहां मिलें?