- सजना एस केरल राज्य की अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।
- यह केरल के वायनाड जिले के कुरिची आदिवासी समुदाय से हैं।
- इनके पिता सजीवन एक ऑटो ड्राइवर हैं।
- बचपन में क्रिकेट खेलने के कारण सजना को कई बार ताने सुनने पड़े, पर सजना ने इन बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया।
- सजना ने राष्ट्रीय अंडर-23 टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की टीम को पांच विकेट से हराते हुए, केरल को जीत दिलाई।
- सजना एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
- सजना के अनुसार वह टीम को कभी दबाव में नहीं रखती हैं, क्योंकि हम कप जीतने के लिए नहीं खेलते हैं, जिस कारण से हम उत्साहित होकर खेलते हैं और हम अपना सर्वोत्तम दे पाते हैं।
- वह खुद को महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बड़ी प्रशंसक कहती है।
- केरल में महिला क्रिकेट के भविष्य पर वह कहती हैं कि क्रिकेट महिलाओं का खेल भी है, इसलिए केरल के हर जिले में महिला क्रिकेट अकादमी होनी चाहिए।
- सजना का सपना है कि वह एक दिन भारत की माहिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें।