गुजरात चुनाव की तारीखों को लेकर उठी तमाम उलझनों का अनत शायद आज निर्वाचन आयोग कर दे। दोपहर तक संभावना है कीनिर्वाचन आयोग गुजरात चुनाव के तारीखों की घोषणा करदे। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है। विपक्ष आरोप लगा रहा था की गुजरात चुनावों के कार्यक्रम में देरी करके चुनाव आयोग राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को आचार संहिता लगने से पहले समय दे रहा है ताकि लोक-लुभावन योजनाओं की घोषणा कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में किया जा सके।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एके जोती ने गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित करने से पहले कई कारकों पर विचार किया जाता है, जिनमें मौसम, बाढ़ राहत कार्य और पर्व का समय आदि हैं।