खबर लहरिया ताजा खबरें कन्नौज में दर्दनाक हादसा

कन्नौज में दर्दनाक हादसा

साभार: विकिपीडिया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बस ने 9 बच्चों को रौंद दिया है।

जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के करीब यह हादसा हुआ है। हादसे में 6 बच्चों के एक अलावा एक शिक्षक की भी मौत हो गई है, जबकि तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है, साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

दरअसल सभी छात्र पिकनिक पर जा रहे थे, इसी दौरान बस खराब हो गई, जिसकी वजह से ये छात्र एक्सप्रेस वे पर खड़े थे, जिन्हें तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर रूप से चोट लगी है। यह हादसा कन्नौज के तालग्राम के पास हुआ है। ये छात्र संतकबीरनगर के प्रभा देवी डिग्री कॉलेज के छात्र हैं।