हम सब अपने घरों को फूलों के गुलदस्तों से सजाना चाहते हैं, पर ये सजावट कुछ ही दिन में खतम हो जाती है। इस खूबसूरती को बनाये रखने के लिए हाथ से बने गुलदस्ते हैं ना। इन गुलदस्तों को बनाने का काम झांसी जिले में चल रहा है, तो देखते हैं इन रंग-बिरंगे गुलदस्ते के बनाने का सफर।
फूल बनाने वाली महेश्वरी का कहना है कि पत्ती चिपकाते है फिर बने हुए फूल को ऊपर से लगाते है और छोटे से गमले में गाड़ देते हैं। सपना ने बताया कि एक दिन में तीस-चालिस जोड़ी बना लेतें हैं। यह हमारा पुश्तैनी काम है और हम लोग बहुत दिनों से कर रहे हैं। एक जोड़ी गुलदस्ता चालिस रूपये से लेकर साठ रूपये तक बेंचते हैं।
रिपोर्टर- सफीना
Published on Mar 14, 2018